श्रीराम कार्यक्रम एवं दीवार लेखन कार्यक्रम पर हुई चर्चा
धनबाद | शनिवार को बरटांड मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री रिंकू सिन्हा द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेन्द्र कुमार ने भाजपा द्वारा श्रीराम कार्यक्रम एवं दीवार लेखन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किए जिसमें हर बूथ से दो-तीन कार्यकर्ता सहित आमजनों को भी ले जाने के लिए प्रेरित किए वहीं जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीराम दर्शन के प्रमंडलीय प्रभारी बिरेंद्र हंसदा ने प्रधानमंत्री का नमो एप एवं सरल एप में दीवार लेखन, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोग करें एवं इसका फोटो जरूर डालें। खास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगमन को लेकर पुरजोर तैयारी करने एवं सरकार की विश्वकर्मा योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए और इसके लिए आवेदकों को लोन के लिए यथासंभव मदद करें। बरटांड मंडल अध्यक्ष से भी आग्रह किया गया कि अपने मंडल में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित करें एवं सहयोग करें। मंडल प्रभारी कन्हैया पांडेय ने प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए समी को प्रेरित किए।बैठक में मुख्य रूप से,शंभू सिंह, जगबंधु मंडल,महामंत्री रिंकू सिन्हा,टुन्ना सिंह,डी के सिंह,अमरजीत चंद्रवंशी, मनोज सिंह,पुस्पा राय,सरोज शुक्ला, अनिल शर्मा,अजयकांत सिन्हा, बासुदेव कोरंगा,अनिल सिंह,मीना देवी, अजीत पोद्दार संजीत सिंह, छोटू सिंह, के साथ साथ अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।