कतरास | ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के धनबाद जिला प्रभारी सुरेश महतो के नेतृत्व में तेतुलमुड़ी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ 22 जनवरी को गाय के गोबर से निर्मित 1051 दिये जलाकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनायेंगे।इसके अतिरिक्त भक्ति जागरण शिव चर्चा व भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा।जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे।
वही सुरेश महतो ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन हैं।जिससे सभी भारतवासी गौरांवित महसूस कर रहे हैं।देश की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत निर्माण में अग्रसर है।इससे भारत की जनता में भारी हर्सोल्लास है।अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह सभी के लिए विशेष है।इस कार्यक्रम में पूरे भारत से लोग शामिल हो रहे हैं।इस ऐतिहासिक कार्य में भारत की प्रत्येक जनता ने सहयोग किया हैं,जो सराहनीय कार्य हैं।अयोध्या का भव्य राम मंदिर विश्व विख्यात होगा,जो सभी सनातनियों के लिए एक अटूट आस्था का प्रतीक बनेगा