बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | के बी कॉलेज बेरमो मे प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता में दिनांक २० जनवरी २०२४ को शिक्षको, कर्मियों व विधार्थियों की उपस्थिति मे कॉलेज प्रांगण मे कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय विंदेश्वरी दुबे की पुण्य तिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित प्राचार्य डा के पी सिन्हा के कर कमलों के द्वारा किया गया। शिक्षको व कर्मीयों ने भी पुष्प अर्पित किया।
मौके पर प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, डा आर पी पी सिंह, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा साजन भारती , डा अरुण कुमार रॉय महतो , डा प्रभाकर कुमार, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा बासूदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो मनोहर मांझी, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो अमीत कुमार रवि, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो साजिद, रवि कुमार यादविंधु, हरीश नाग, दीपक कुमार, नंदलाल राम, शिव चन्द्र झा, पुरषोत्तम चौधरी, काजल, करिश्मा, भगन घासी, बालेश्वर यादव , संतोष राम आदि कॉलेज परिवार की उपस्थिति रही।