सिंदरी । उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तिथि से एक दिन पहले 21 जनवरी को सिंदरी के ऐतिहासिक शिव मंदिर में सुबह 9 बजे से हिन्दू महाकाव्य रामायण का अखंड पाठ शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए शिव मंदिर कमेटी सचिव सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि वृहत आयोजन के लिए शिव मंदिर को दीपावली की तरह सजाया जा रहा है। रविवार से शुरू अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद सोमवार को भक्तगणों के द्वारा मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके बाद वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर शिव मंदिर प्रांगण स्थित तालाब के किनारे शिव त्रिशूल और डमरू की ध्वनि के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं ध्वनि के बीच 1100 दीप प्रज्वलित कर दीपावली पर्व का प्रारुप मनाया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के साथ सिंदरीवासियों के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम के गर्भगृह में स्थित प्रभु श्री रामलला की मूर्ति का अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण शिव मंदिर प्रांगण में एलइडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने सिंदरीवासियों से अपील की है कि इस दिन प्रभु श्री राम के आगमन पर अपने घरों और प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित करें।