गया।राष्ट्रीय सेवा योजना, गया कॉलेज, गया के विशेष शिविर के चौथे दिन “नारी सशक्तिकरण” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन एनएसएस यूनिट गया कॉलेज, गया और वूमेन सेल ,गया कॉलेज, गया के संयोजन में किया गया है ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रिचा भारद्वाज की उपस्थिति रही। डॉ ऋचा ने महिलाओं से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को पटल पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं का सशक्तिकरण महिलाओं के साथ-साथ पुरुष के सहयोग से ही संभव है और महिलाओं को अपने अधिकार के लिए आवाज उठानी होगी ।जब लड़कियां शिक्षा प्राप्त करेंगी और आर्थिक रूप से सक्षम होगी तो उनका सशक्तिकरण अपने आप हो जाएगा। वूमेन सेल की संयोजक डॉ रूनू रवि ने लड़कियों एवं महिलाओं को जागरूक होने और अपने हक के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। प्रधानाचार्य गया कॉलेज, गया डॉ सतीश सिंह चंद्र ने अपने पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए नारी के प्रति सम्मान और संवेदना रखने की अपील की है। एनएसएस गया कॉलेज ,गया के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने सभी स्वयंसेवकों को अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ होने और महिलाओं को सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी दिए जाने पर बल दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक की स्वयंसेविकाओं ने भी अपने-अपने विचार रखें जिसमें प्रमुख रूप से ट्विंकल ,उरूज, दिव्या ,रोशनी, सानू ने अपने अपने अनुभव साझा किए हैं। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस यूनिट- 2 गया कॉलेज ,गया के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि कुमार के द्वारा किया गया हैं। जनसंपर्क पधाधिकारी डाक्टर धनंजय धीरज ने साझा की है।इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के सी सी डी सी डॉक्टर संजय तिवारी भी मौजूद रहे हैं। अपने संबोधन में एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है