धीरज गुप्ता गया
गया। बोधगया मे तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव आयोजन किया गया है ।इस बुद्ध महोत्सव का प्रभारी मंत्री सूचना एवं प्राविधिक मंत्री
इसराईल, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गुरूआ विधायक विनय यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव तथा गण्यमान्य लोगों ने दीपप्रज्वलित एवं सूत पाठ कर उद्घाटन किया गया है।
इस बुद्ध महोत्सव मे कई देश के कलाकार अपना कला का प्रदर्शन करेगे वही वॉलीवुड के सिंगर कुनाल गंजावाला, सूफ़ी गायिका ममता जोशी वॉलीवुड के गायक मों0 इरफान वॉलीवुड के गायक नीरज श्रीधर अपना बिखरेंगे जलवा है। इस मौके पर गया जिला प्रशासन और गया जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को सम्मानित किय।
Categories: