छत्तीसगढ़/कबीरधाम/ कबीरधाम जिले के नगर में स्थित मिनिमाता चौक पर कोविड 19 के चलते बेरिगेट स्थापित किया गया जहाँ कुछ पुलिस कर्मी की मनमानी के चलते लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है वही पुलिस कर्मी नियमो को ताक में रखकर बेख़ौफ़ अपने चहेते लोगो को शहर में प्रवेश दे रहे है साथ ही अन्य लोगो के साथ दुर्व्यवहार करने की भी बात आ रही है बता दे कि जबकि जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में साफ तौर पर कर कहा है कि शहर प्रवेश के लिए e pass अनिवार्य है जिसके बावजूद ड्यूटी पर तैनात सिपाही लोगो से न तो इ पास पूछा जा रहा और नही कारण सिर्फ दुर्व्यवहार कर भगाने में लगे है इस तरह ड्यूटी में लगे सिपाही जिला दंडाधिकारी के निर्देशों का खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है।
Categories: