गिरिडीह /सरिया / मंगलवार की देर रात अपने झुंड से बिछड़े 5 हाथियों के झुंड ने सरिया थाना क्षेत्र के गड़ैया गांव एक व्यक्ति के घर को निशाना बनाया यह संयोग मात्र था कि हाथियों के गांव में प्रवेश की आहट पाते ही परिवार के लोग ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई । और जंगली हाथियों के झुंड के सामने बेवश होकर अपने आशियाने को टूटते और तहस नहस होते देखा और कुछ कर भी नही पाया । आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस वक्त उक्त घटना घटी उस वक्त सरिया वन विभाग की टीम भी मौजूद थी लेकिन हाथियों का दल दो भागों में बट जाने के कारण वन विभाग की टीम गांव के किसी अन्य को कोई नुकसान नही उठाना पड़े इसके लिए हाथियों को आबादी वाले इलाके से भगा कर जंगल मे प्रवेश कराने में जुटी हुई थी ।
घटना को लेकर भुक्त भोगी गड़ैया निवासी अख्तर अंसारी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 1 बजे अचानक 18 हाथियों के झुंड ने गांव पर हमला बोल दिया । हाथियों का झुंड दो भागों में बट कर गांव के दो हिस्सों में पहुँच गई । इस हाथियों के झुंड को पहले से मैजूद वन विभाग की टीम गांव से भगाने में जुटी हुई थी ।इसी दौरान 5 हाथियों के झुंड ने अचानक हमारे घर की ओर मुड़ कर हमला बोल दिया किसी प्रकार भाग कर मेरे परिवार के अन्य सदस्यों ने जान बचाई । लेकिन इस घटना में हाथियों ने पूरे घर को तोड़ डाला एवम घर मे रखे अनाज को चट कर गया । एवम अन्य कई सामग्रियों को भी नुकसान पहुचाया है । जिसमे लाखो का नुकसान पीड़ित को उठाना पड़ा है ।