धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के काल मे लोगों तक पीने का साफ पानी पहुंचाने में झारखंड अभिभावक संघ धनबाद ने पहल की है। इस कार्यक्रम के तहत झारखंड अभिभावक संघ , धनबाद की ओर से मदर टेरेसा ग्राम, बेरा कोलियरी के पास के लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया गया। इस अभियान में समाजिक कार्यकर्ता विकाश ठाकुर, करण, भोला, पिन्टू आदि ने पानी को स्थानीय जरूरत मंदों तक पहुंचाने का काम किया।
वहां की जनता तक कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित किया ।
झारखंड अभिभावक संघ धनबाद जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि लोगों को पीने युक्त पानी की निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां भी जरूरत हो हम पाइन का साफ पानी उपलब्ध करवाएंगे।
Categories: