अब ई-रिक्शा से घर-घर उठाया जाएगा कूड़ा कचड़ा गिरिडीह समहरणालय में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह | गिरिडीह समहरणालय परिसर में शुक्रवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन गिरिडीह के 10 ई रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान डीआरडीए के निदेशक अलोक कुमार ने बताया गया कि सभी ग्रामवासी कूड़ा कचड़ा इधर-उधर न फेंकें,ई रिक्शा में ही डालें।और गांव को साफ सफाई रखें। इन इन पंचायत में दिया गया ई रिक्शा गिरिडीह पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल संख्या 2 के तहत कुल 10 ई रिक्शा का वितरण किया जिसमें बिरनी के अपीलों पंचायत पीरटांड़-मधुबन,गिरिडीह बजटों डुमरी-कलहबर,मधगोपाली सरिया-पुरानीडीह बगोदर.पंचायत में दिया गया। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक अलोक कुमार,डोक्टर कुमार प्रेमचंद,कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल,मोहन लाल मंडल,विरेन्द्र कुमार मंडल,विजय कुमार,अजित कुमार सिंह,शंकर चौधरी,गिरिष कुमार,सोनी कुमारी,रीना कुमारी,बंसती देवी,आदि लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *