बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के पश्चात श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के द्वारा मंदिरों में साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान आह्वान पर आज दिनांक 19 जनवरी, 2024 को गिरिडीह के 16वीं लोकसभा सांसद माननीय श्री रविंद्र कुमार पांडे फुसरो अपने आवास के निकट भूत बंगला न्यू रोड फुसरो स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में साफ सफाई किए और श्रीराम काज में श्रमदान कर इस अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कहा की पूरा देश राममय हो गया है अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अब शेष 3 दिन है इसलिए आप सभी अपने आस-पास के मंदिरों की सफाई कर दीपोत्सव की तैयारी में जुट जाए और उन्होंने कहा की 22 जनवरी के दिन शोभा यात्रा फुसरो बाजार महवीर मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी और फुसरो बाजार को लाइटों से सजाया जाएगा शाम के वक्त मंदिर में भोग का वितरण और दीप प्रज्वलित और आरती की जाएगी। मौके पर फुसरो नगर के पूर्व अध्यक्ष सह फुसरो स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य भाई प्रमोद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वैभव चौरसिया, वार्ड पार्षद भारत वर्मा, एबीवीपी के विवेक पाठक, अनिल गुप्ता, दीपक गिरी, विवेश सिंह, सुशांत राईका ,रुपेश वर्मा आदि सफाई अभियान में शामिल हुए।