धनबाद | महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने धनबाद जं. का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म, फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम एवं फुट ओवर ब्रिज आदि का गहन निरीक्षण किया । प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैटरिंग सेवा हेतु उपलब्ध स्टॉल का भी जायजा लिया । महाप्रबंधक द्वारा धनबाद जं. पर स्थित क्रू-लॉबी एवं वेटिंग लांन्ज का भी निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित गार्ड एवं ड्राइवर से बातकर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए।इस अवसर पर धनबाद मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Categories: