कतरास | अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा/उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में बिधि ब्यवस्था शांति पूर्ण बहाल करने हेतु तेतुलमारी थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई,कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी आलम चन्द्र महतो व संचालन मदन महतो ने किया मौके पर शांति समिति के लोगो ने अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में पूजन व जुलुश शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बिचार बिमर्स किया,वही थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वो पर पैनी नज़र रखी जायेगी,शांति ब्यवस्था बिगाड़ने वाले,डीजे व किसी के धर्म समुदाय बिरोधी नारे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, नियत समय पर निर्धारित रुट से ही जुलूस निकाने दिन में ही सारे कार्यक्रम आयोजित कर ,आपातकाल में तुरंत प्रशासन को सूचना दे, प्रशासन हर वक्त चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेगी । मौके पर कतरास थाना के अनी शंकर ओरांव, अनी श्रवण राम अभिराम सिंह,निशार खान, सहित शांति समिति के सदस्य पूर्ब पार्षद बिरजू बावरी,आर एस एस के धनबाद बोकारो प्रभारी पंकज सिंह,भाजपा के अजय सिंह,शिव प्रसाद महतो,रीता देवी,कौशल्या देवी,प्रदीप वर्मा शिव प्रसाद वर्मा,संतोष सिंह,कृष्णा सिंह,मनोज निषाद,मनोज रवानी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।