धनबाद/ झरिया/ जोरापोखर थाना के अंतर्गत लाख प्रयास के बाद भी महुआ शराब की बिक्री रुक नहीं पा रहा है कारण की स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से यह कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस महामारी करो ना कॉल से लोगों को आए दिन मौत का घाट एवं कब्रिस्तान एवं शमशान घाट में लाशों का ढेर प्रतिदिन लग रहा है परंतु दुर्भाग्य तो यह है कि शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब विक्रेता अपनी कारोबार में काफी फल-फूल रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि सुबह से लेकर शाम ढलते तक अपराधी तत्वों के लोगों का जमवाड़ा बॉडी बांध एवं लंका नगरी एवं बूढ़ी बांध के नाला के नीचे अवैध शराब की बिक्री एवं ताली दुकान की आड़ में शराब धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है। इस माय खाने में स्थानीय युवक भी भाग ले रहे हैं। इस अड्डा में अपराधी तत्व के लोगों को का शराब सेवन कर अप्रिय घटना का अंजाम प्रतिदिन दिया जा रहा है। क्षेत्र में लोगों को कहना है कि अवैध शराब के अड्डे पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर वसूली करते हैं तभी तो यह अड्डा बंद नहीं हो रहा है। लोगों ने मांग किया है कि जिला प्रशासन एवं जिले के कप्तान गुप्त स्तर से क्षेत्र का दौरा करें तो स्पष्ट रूप से पकड़ में आ सकता है। लोगों ने मांग किया है कि इस अड्डे में अपराधी तत्व के लोग आते जाते हैं और महिलाओं से भी छींटाकशी से बाज नहीं आते महिलाओं बाहर निकलने से काफी हिचकी चाहते हैं। लोगों ने मांग किया है कि इस ओर ध्यान देते हुए अवैध रूप से चला रहे शराब के अड्डे को बंद करा दिया जाए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे एवं युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बचे।