रांची | अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने अपने सदस्यों के बीच गौशाला में बनाए गए दीपक व श्री राम ध्वजा का वितरण किया ।अध्यक्ष विक्रम खेतावत मानव सचिव प्रमोद सारस्वत उपाध्यक्ष अमरचंद बेगवानी, कोषाध्यक्ष सौरव कटारुका सहित अन्य पदाधिकारी ने आज थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अपने सदस्यों के बीच पहुंच सभी के प्रतिष्ठान में श्री राम ध्वजा लगाया व गोशाला में बने दीपक भी दिया।
उन्होंने सदस्यों से 22 जनवरी को संध्या अपने प्रतिष्ठान एवम आवास में भगवान श्री राम के आगमन पर दीपक जलाकर प्रकाशउत्सव मनाने का आग्रह किया ।प्रतिष्ठान के बाहर एवं अपने आवास पर श्रीराम ध्वजा लगाने का भी आग्रह किया। इसके पूर्व अयोध्या से आए पूजित अक्षत भी सदस्यों के बीच निमंत्रण के रूप में दिए गए थे।