मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कचरा उठाव वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में वाहन के माध्यम से होगा कचरा का उठाव
चतरा। राज्य के मंत्री, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग-सह- चतरा विधायक, सत्यानंद भोक्ता ने नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों से कचरा उठाव को लेकर आज चतरा नगर परिषद कार्यालय परिषर से 10 कचरा उठाव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वाहनों द्वारा नगरपरिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में जाकर कूड़ा-कचरा उठाने का कार्य किया जाएगा। वहीं हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना करने के पश्चात मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मियों एवं आमजनों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का वितरण किया। इसके अलावे उन्होंने आमजनों से अपील किया कि कोरोना माहमारी से खुद को सुरक्षित रखने हेतु साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी विशेषकर 18-44 आयुवर्ग के युवाओं से अपील किया कि सभी टीकाकरण आवश्य कराए। टीकाकरण हेतु cowin.gov.in पर खुद को पंजीकृत कर नजीदीकि टीकाकरण केंद्रों का चयन कर स्लॉट आवश्य बुक करें एवं टीकाकरण कराए, साथ हीं अन्य को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो से उन्होंने अपील किया कि वह समय पर वेक्सीनेसन का दूसरा डोज आवश्य लगवाए। मंत्री ने कहा कि वेक्सीनेसन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रम में न आए, निश्चित होकर टीका लगवाए एवं अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी संक्रमण से सुरक्षित रखें। इसके अलावे उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील किया कि वर्तमान समय में बहुत आवश्यक कार्य के लिए हीं घरों से बाहर निकले, बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का इस्तेमाल करे, सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं निरंतर अपने हाथों को अच्छे से सेनेटाइज अथवा साबुन से धोते रहे क्योंकि वर्तमान समय में सावधानी ही सुरक्षा है। वहीं सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए “स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” अंतर्गत दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए सफाई, दवाई और कड़ाई बहुत जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद भी सतर्कता जरूरी है। मास्क पहने और पूरी सावधानी बरतें। आपकी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं एवं अपना सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।इस मौके पर मंत्री संग मुख्य रूप से नगरपरिषद अध्यक्ष, गुंजा देवी, उपाध्यक्ष, सुदेश कुमार समेत कई वार्ड पार्षद, समाजसेवी, नगर परिषद पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय लोग उपस्थित थे।