जिले में डिजिटल पठन-पठान के लिए वाट्सएप्प समूह निर्माण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

0 Comments

चतरा।जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में जूम एप्प के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले में डिजिटल पठन-पठान के लिए वाट्सएप्प समूह निर्माण समेत अन्य विषयों पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। यह बैठक वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने अब तक विद्यार्थियों का व्हाटस्प समूह नहीं बनाया है एवं उन्हें डिजिटल शिक्षा से नहीं जोड़ा है।जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम प्रखंडवार वाट्सएप्प समूह निर्माण, ऑनलाईन पठन सामाग्री साझा करना, ई कंटेंट निर्माण इत्यादि पर समीक्षा की गई। खराब प्रदर्शन वाले प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संकुल साधन सेवी से खराब प्रदर्शन का कारण पूछा गया एवं उनके समस्या का समाधान किया गया। जिन शिक्षकों ने अब तक वाट्सएप्प समूह निर्माण नही किया है उनसे समीक्षा करते हुए उन्हें विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। उनकी समस्या का भी समाधान किया गया एवं आज ही व्हाटस्प समूह निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।बैठक में वैसे शिक्षक जो विभागीय निदेशों का अनुपालन ससमय नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई। वैसे विद्यार्थी जिनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है उनके छोटे फोन पर संपर्क करते हुए उनके पठन-पाठन संबंधी समस्या का समाधान करने का निदेश सभी शिक्षकों को दिया गया। ग्रीष्मावकाश में इस ऑनलाईन पठन-पाठन की कड़ी ना टुटे इस बात पर विशेष बल दिया गया। सभी शिक्षक ऑनलाईन पठन-पाठन साझा करने का कम ग्रीष्मावकाश में भी जारी रखेंगे। सभी संकुल साधन सेवी को प्रत्येक बृस्पतिवार को अपने संकुलाधीन शिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक कर समीक्षा करने का निदेश दिया गया एवं अपने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से कार्य को गति देने का निदेश दिया गया।सभी शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अगली कक्षा में प्रोन्नत करने हेतु निदेश दिया गया। ज्ञात हो कि ई-विद्यावाहिनी अंतर्गत छात्रवार आंकड़ों को अद्यतन / संकलित किया जाए, इस हेतु ई-विद्यावाहिनी में आवश्यक संशोधन किया गया है एवं गत शैक्षणिक सत्र में छात्रवार उपस्थिति % प्राप्ताकं तथा ग्रेड को भरने की अनिवार्यता हटा दी गई है।सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी / प्रखंड साधन सेवी / संकुल साधन सेवी को निदेश दिया गया कि SDMIS आंकड़ा अद्यतन/ संकलित करवाने हेतु अपने स्तर से विद्यालयों/प्रखंडों को आवश्यक निदेश देते हुए कार्य के प्रगति का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें ताकि यह कार्य दिनांक 15/06/2021 तक पूर्ण किया जा सके। अंत में रविप्रकाश गुप्ता, प्रोगाम लिडर, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं बैठक समाप्त की गई। इस बैठक में कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक (जिन्होंने डिजिटल शिक्षा से जोड़ने हेतु अब तक विद्यार्थियों का वाट्सएप्प समूह नही बनाया है) सभी संकुल साधन सेवी / प्रखंड साधन सेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना के ए. आर. पी. मनोज कुमार सिंह एवं एम. आई. एस. प्रभारी अरुंधति दत्ता ने भाग लिया, कुल पप्रतिभागियों की संख्या- 800 रही।*_

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *