छत्तीसगढ़/महासमुंद/ महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक ग्राम सम्हर थाना तेन्दूकोना नेचर बास्केट फार्म हाउस में सजने वाले गुल जुआ फड में पुलिस का छापा।
11 जुआडियों से नगद 41,24,705/- (इक्तालीत लाख चैबीस हजार सात सौ पाच) रूपये नगद के साथ 5 लक्जरी वाहन व 12 नग मोबाईल जुमला कीमती 1,27,78,705/-(एक करोड़ सत्ताईस लाख अढातर हजार सात सौ पांच रुपये) रूपये जप्त
सायबर सेल महासमुन्द व थाना/चैकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान थाना तेन्दूकोना क्षेत्र ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फाॅर्म हाउस में गुल नामक जुआ खेल रहे है, कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाये थे और फाॅर्म हाउस से दूर अपनी वाहनों को लगाकर खडे किये थे। सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकडा गया।