कोरोना काल मे टेक्स का बोझ न देकर सरकार ने दिखाई उदारता – अनिल अग्रवाल

झारखंड/ धनबाद । चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं धनबाद पब्लिक स्कूल के सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी आम बजट में आम जनता पर कोई टैक्स नहीं लगाना केंद्र सरकार की उदारता का परिचायक है। मोदी सरकार के इस बजट से आगामी कुछ वर्षों में देश के सभी सरकारी अस्पतालों में आमूलचूल परिवर्तन दिखेगा। स्वास्थ्य विभाग के लिए अतिरिक्त बजट एवं सभी के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करना सरकार का बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। वह धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा द्वारा शनिवार को श्री हरदेवराम स्मृति भवन में आयोजित केंद्रीय बजट पर विचार गोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।
अनिल अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में आयकर के प्रावधानों में भारत सरकार ने कई सुधार किए हैं। अब सारे काम कैशलेस एवं ऑनलाइन हो रहे हैं । विशिष्ट अतिथि झारखंड इंडस्ट्री एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि इस बजट में आत्मनिर्भर भारत की झलक की बात कही है । सरकार की दूरदृष्टि समाहित है । बुनियादी ढांचा का विकास, सड़क परिवहन, रक्षा से सुरक्षा सहित भारत की अर्थ शक्ति को सुदृढ़ बनाने का साहस सरकार ने किया है। श्री शर्मा ने कहा कि मिशन पोषण के तहत चयनित 112 महत्वपूर्ण जिलों में झारखंड के भी कई जिले समाहित किए गए हैं ।


धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया और कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट जनहित एवं देश हित में है। बजट पर प्रत्येक जिले में बुद्धिजीवियों एवं व्यापारियों के साथ खुली बहस का निर्णय लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने परिचर्चा की बातों को ग्रामीण स्तर तक ले जाने की अपील की। अधिवक्ता जया कुमार, नवल सिंह चौधरी, राजेश चौधरी, ओम प्रकाश बजाज, विक्रांत उपाध्याय आदि ने भी परिचर्चा में भाग लिया । संचालन जिला महामंत्री निताई रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप साव ने किया। कार्यक्रम में व्यवसाई किशन अग्रवाल, आनंद जायसवाल, संजय साव, फणिभूषण मंडल, फिरोज दत्ता, राम नारायण भगत, नंदलाल अग्रवाल, रतिरंजन गिरि, विपिन दा, मीनाक्षी राय, नीतू शंकर, भारती देवी, महेश महतो, सुजीत चौधरी, दिनेश मंडल, बमबम साव, अमरदीप सिंह, तालेश्वर साव, प्रकाश बाउरी, अमर चंद्र मंडल, जहीर अंसारी, राकेश तिवारी, रंजना शर्मा, जयशंकर सिंह, बापी सेनगुप्ता, सूरज सोनी, समीर साव, मंटू रवानी, गोपाल भारती, सुरजीत चंद्रा, राजेश सिंह, अली अहमद खान, पूनम सिंह, गीता गिरि, इंदु बाला, अरविंद खत्री, मनोज मिश्रा, जगन्नाथ सिंह, बबलू बिस्टु, एनके सोनी, शशिकांत बजाज आदि शामिल थ

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *