धनबाद। रमजान का पवित्र महीना के आखरी दिन ईद का पर्व मनाया गया। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ईद का नवाज अता की।
ईद के मौके पर रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख कर छोटे रोजेदारों ने भी अमन चैन की दुआ मांगी।
इमाम अहमद ने कहा कि घर मे सभी सदस्य रोजा रखते थे। हमने भी रोजा रखा और अल्लाह से दुआ मंगा। ईद की खुशी सभी को मिले अल्लाह सभी की मुराद पूरी करे।
आयन अफजल ने कहा कि हर कौम को अल्लाह खुशी अता फरमाए। देश दुनिया मे अमन चैन हो औऱ ईद की खुशी में सब शामिल हों।
Categories: