धनबाद / निचितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नवाज अता की गई। मदरसों व ईदगाह में नवाज चंद लोगों के साथ पढ़ी गई। लोगों ने एक दूसरे को शारीरिक दूरी रख कर दी और अमन चैन की दुआ मांगी। मोहम्मद साबिर ने कहा कि ईद का पर्व हमारे लिए खास पर्व है। मगर कोरोना संक्रमण के कारण घर पर ही नवाज पढ़ी और परिवार के साथ ही ईद का जश्न मना रहे। मोहम्मद साबिर ने कहा कि पूरी दुनिया मे कोरोना कहर बरपा रहा है। अल्लाह इस आफत को जल्द खत्म करें और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य दे। सभी के जीवन मे खुशहाली लाएं।
मौके पर मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद कमाल मुस्तफा, मोहम्मद जमालुद्दीन, मोहम्मद हामीद, मोहम्मद मेजर, मोसरफुद्दीन आदि एक दूसरे को ईद की बधाई दी।