धनबाद/ निचितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार के गाइडलाइंस को मानते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर पर ही ईद की नवाज अता की। ईद को लेकर जहां बड़ो ने गाइडलाइंस का पालन किया वही छोटे बच्चों ने ईद को सादगी से मनाया और पुरानी बातों को याद कर अमन की दुआ मांगी।
मो अदना ने कहा कि ईद घर पर ही मना रहे हैं और नवाज भी घर पर ही पढ़ा। पहले ईदगाह और मदरसा के पास घूमने जाते थे। इस बार कोई मेला नही है। लोग घर पर ही ईद मना रहे।
वही राकिया ने कहा कि अल्लाह से दुआ मांगती हूँ कि सब को खुशी दे और लोगों की हिफाजत करें। कोरोना बीमारी को जल्द खत्म कर दें। ईद की सेवई के साथ सब को बधाई।
मोहम्मद सईद ने कहा कि कोरोना का डर है लोग घर पर ईद मना रहे बाहर घूमने व दोस्तो के3 साथ भी गले नही मिल रहे। पहले हम गले मिलकर ईद मानते थे इस बार ऐसा नही है । हम दूर से ही ईद की बधाई दे रहे । अल्लाह सब को खुशी दे ।