एफसीआइएल को एक पत्र प्रेषित और यह डिमांड किया गया की नई रिलीज रेंट नीति को 31 मार्च 2024 तक अभिलंब बढ़ा दिया जाए

सिंदरी  |एफसीआइएल को एक पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें मोर्चा और सिंदरी चेंबर का मेमोरेंडम भी संलग्न था जिसमें सीएमडी एफसीआईएल से मीटिंग का समय मांगा गया था सीएमडी के द्वारा समय दिया गया पत्र सांसद कार्यालय दिल्ली में समय से नहीं पहुंचने के कारण निर्धारित मीटिंग 20 दिसंबर को संसद और  मोर्चा प्रतिनिधि मंडल नहीं उपस्थित हो सका।

आज माननीय सांसद के द्वारा एक और पत्र फिर से सीएमडी को प्रेषित किया गया जिसमें पुराने रिफरेंस के हवाले से सारी बातों को बताया गया और यह डिमांड भी किया गया की नई रिलीज रेंट नीति को 31 मार्च 2024 तक अभिलंब बढ़ा दिया जाए साथ ही सांसद महोदय के नेतृत्व में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल सीएमडी के साथ एक मीटिंग करने के की बात प्रेषित की गई थी चुकी पहली मीटिंग के डेट पर कम्युनिकेशन गैप होने के कारण सब दिए गए समय पर  उपस्थित नही हो सके इसलिए उसे फिर से रीशेड्यूल किया जाए ताकि नई रिलीज नीति के ऊपर व्यापक चर्चा करके इसका सही समाधान सिंदरी के लोगों के हित में निकाला जा सके साथी सिंदरी के व्यापारियों , और अन्य समसयों  पर भी व्यापक चर्चा कर हितकारी समाधान निकाला जाए जो कि संलग्न सांसद महोदय के पत्र पर अंकित है आज के इस प्रतिनिधि मंडल में शैलेश सिंह ,दीपक कुमार दीपू ,डीएन सिंह, विजय सिंह ,सूरज प्रसाद, मनोज मिश्रा ,राज बिहारी पाठक, अरविंद खत्री और भी लोग मौजूद थे सीएमडी को प्रेषित पत्र किए कॉपी एफसीआईएल सिंदरी यूनिट में श्री देवदास अधिकारी जी को भी दिया गया साथ ही सांसद महोदय ने ओएसडी श्री सुरेंद्र सिंह शेखावाटी से भी मोबाइल पर बात की और उनको भी रिलीज रेंट नीति को अभिलंब 31 मार्च तक बढ़ाने की बात भी की जिस पर उन्होंने सांसद महोदय को  इसपर सीएमडी से बात करने की बात कही सांसद महोदय ने ये भी कहा की आप 21 साल का भाड़ा लेकर 11 महीने के बाद क्वार्टर खली करा देंगे तो लोग क्या करेंगे कहा जाएंगे। इसलिए इसपर पुनः अवलोकन की जरूरत है इसलिए स्कीम की तुरंत 31 मार्च 24 तक बढ़ाया जाए और इस बीच इसके समाधान निकाला जाए।

साथ ही वीएसएस कर्मियों  के द्वारा की गई नोमिशन में जिनका नाम है उनके नाम पर भी लीज स्थानांतरण हो, सभी बातों पर सकारात्मक रुख मैनेजमेंट का देखा गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *