नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने बांटा कंबल

धनबाद। धनबाद के पुटकी गर्भुडीह क्षेत्र में वंचितों तक नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र को केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी पहुंची। लक्ष्मी देवी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। महिलाओं बुजुर्गों और विकलांग को कंबल दिया।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामाजिक उत्थान को लेकर आगे आना चाहिए। जब सामाजिक रूप से वंचितों की पहचान होगी और उनके सुरक्षा और।विकास को लेकर काम किया जायेगा तभी समाज सुदृढ़ और विकसित होगा।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद आज करोड़ों के अवैध कोयला को लेकर चर्चा में है। लेकिन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मुसीबत पर सब चुप्पी साधे हुए है। इस ढांचे को बदलने की जरूरत है और आम जनता को तय करना होगा कि जो समाज के लिए आम आदमी के लिए काम कर सके उसका साथ देना है।
लक्ष्मी देवी ने चुनाव को लेकर एक सवाल के ज़बाब में कहा कि आने वाले लोकसभा या विधानसभा चुनाव को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जनता ने कहा तो चुनाव लड़ सकती हूं। मेरी पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों की समस्या को लेकर आवाज उठाऊं, मेरी लड़ाई व्यवस्था के खिलाफ है। जिन लोगों पर जनता से भरोसा जताया उन लोगों ने सत्ता पाने के बाद इन्हें ही भूल गई। पानी, बिजली, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, प्रदूषण, नागरिक सुविधा जैसे मुद्दों पर माननीयों का मौन धनबाद को चुभता है। जनता को ही तय करना है कि वो किसके साथ हैं और किसके साथ जायेंगे।
मौके पर दिलीप सिन्हा, रामचंद्र राम, संदीप कुमार पासवान, लालती देवी आदि मौजूद थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *