बिहार | निजी कार्यालय,तुलसी बिहार अपार्टमेंट,किदवईपूरी,पटना में MSME PCI का बैठक स्टेट चेयरमैन उमाकांत वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से स्टेट वॉइस चेयरमैन अविनाश सिन्हा और मुख्तार आलम सहित गोपालगंज से प्रमोद कुशवाहा,सिवान से मृत्युंजय कुमार और वैशाली से अंजेश कुमार उपस्थित थे।बैठक में 10 जनवरी के अंदर बिहार के सभी जिला में कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।
Categories: