कतरास। तेतुलमारी रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 280/2 के पास रेल से कटने से धीरज कुमार नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि धीरज कुमार अपने भाई नीतीश कुमार के साथ हटिया वर्धमान रेल से मूरी से दुर्गापुर आई आई टी कॉलेज जा रहा था। तेतुलमारी स्टेशन के समीप गिरने से धीरज कुमार रेल के अंदर गिर गया। जिससे मौके पर ही धीरज कुमार की मौत हो गई। धीरज कुमार के शव को रेल पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। धीरज कुमार रामगढ़ जिले के चितरपुर का रहने वाला था।
Categories: