धनबाद। धनबाद के लोयाबाद के मुस्लिम लीग के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने ईद को लेकर कहा कि ईद के अवसर पर गले मिल कर बधाई देने की परंपरा को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि ईद के अवसर पर गले मिलकर बधाई देने के वजाय दूर से बधाई दें व अभिवादन करें।
इम्तियाज अहमद ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है एयर झारखंड सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना हमसभी का नैतिक दायित्व है और अपने साथ अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की जरूरत है। ऐसे माहौल में ईद का पवित्र पर्व को सादगी से मनाने की जरूरत है।
Categories: