किसी की मदद करने के लिए बहुत सारे पैसे या पावर की नही बल्कि एक अच्छे सोच की जरूरत होती है,

0 Comments

,धनबाद /कतरास/ आज लगातार 13 दिन से कतरास स्टेशन में ठहरे गरीबो और भटमुरना भुइँया धौड़ा के सेकड़ो गरीबो को दोपहर में दाल भात सब्जी खिलाने का जिम्मा भटमुरना बस्ती के लोगो ने उठाया हुआ है
खाना का बंदोबस्त के लिए वे रोज भटमुरना बस्ती एव भटमुरना के बगल क़वाटर में सुबह 10 बजे एक एक पैकेट दे देते है, उस पैकेट में उनलोगों के घर मे जो भी खाना बनता है, एक पैकेट भर कर रख दिया जाता है, फिर 12 बजे जाकर मैं सभी पैकेट को ले लेता हूं और अपने बाइक में दोनों तरफ थैला में भरकर गरीबो तक पहुचा देता हु और इस तरह सेकड़ो गरीबो को खाना की व्यवस्था हो जाती है, इस नेक कार्य मे, मेरे अलावा अमित दशौन्धी बंटी दशौन्धी मिथलेश दशौन्धी सिकन्दर दशौन्धी अनुज दशौन्धी हीरा दशौन्धी विवेक हज़ारी घण्टी दशौन्धी टिंकू दशौन्धी सागर दशौन्धी निहाल सिंह अभिषेक केवट एव सेंकी भट्ट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *