धनबाद / वासेपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा, छह गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्याधनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास जमीन करोबारी अताउर रहमान को गोली मार दी गई.रहमान को गम्भीर स्थिति में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां जमीन कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कारोबारी को छह गोलियां मारी गईं हैं.
मौके पर पहुंचे धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज हत्या के मामले में कर रहे हैं छानबीन
Categories: