धनबाद। क्षय रोगियों को बी सी सी एल के केंद्रीय चिकित्सालय की ओर से सीएसआर के।तहत पोष्टिक आहार का कीट वितरित किया गया। मौके पर वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश चौधरी, ओम प्रकाश पासवान, विकास जयपुरिया मौजूद थे।
मौके पर डॉट प्रोवाइडर बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि छय रोगियों को पोष्टिक आहार का कीट दिया गया। रोगियों को दवा के साथ पोष्टिक आहार की जरूरत पड़ती है और केंद्रीय चिकित्सालय की ओर से पोष्टिक आहार का कीट दिया गया। मरीजों का वजन सामान्य रहे और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो इसके लिए पौष्टिक आहार अनिवार्य होता है। जरूरतमंद क्षय रोगी को आहार कीट से फायदा होगा।
Categories: