अँग्रेजी हुकूमत को घर में घुसकर जलियांवाला बाग कांड का बदला लेने वाले सरदार उधम सिंह को देश हमेशा याद रहेगा _ कॉंग्रेस
गया।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी क्रांतिवीर सरदार उधम सिंह जी की 124 वीं जयंती कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई। सर्वप्रथम सरदार उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।
जयंती कार्यक्रम में उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह , अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, मोहम्मद आफताब आलम खान, श्रवणपासवान, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विशाल कुमार, टिंकू गिरी, आदि ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में जब आज भी चर्चा होती है, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं, इसी हत्याकांड के गवाह सरदार उधम सिंह की दिलेरी और ब्रिटिश शासन की चूल हिला देने वाले जांबाज जलियांवाला बाग कांड में निहत्थे पर गोलियों की बौछार कराने का आदेश देने वाले जनरल डायर को मौत के घाट सुलाने वाले वीर बांकुड़ा उधम सिंह को 1934 से 1940 यानी छह वर्षो का लंबा इंतजार करना पड़ा था। नेताओं ने कहा कि सरदार उधम सिंह ने 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसाइटी की लंदन के काक स ट न हॉल में जनरल डायर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। नेताओं ने कहा कि आज जरूरत है सरदार उधम सिंह की जीवनी एक अनाथ से क्रांतिवीर तक के सफर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग सरकार से किया, ताकि भारत के छात्र युवा को साहस ,सशक्त, और भारत माता को ग़ुलामी की जकड़न से आजाद कराने की जुनून की सीख मिल सके।