सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए शोकसभा आयोजन कर मजदूर नेता के. के. कर्ण को दी श्रधांजलि
धनबाद। पूना महतो सेवा संस्थान लेढिडुमर में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल कमिटी शौक सभा आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से युनाइटेड कोल वर्कर्स के रीजनल सचिव शत्रुधन महतो शामिल हुए । इंडियन माइंड वर्क्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष व यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक ) बीसीसीएल कमिटी के अध्यक्ष दिवंगत मजदूर नेता के के करण को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि के के कर्ण का जीवन संघर्षशील व सादगी से भरा था। उनकी छवि सदैव श्रमिकों के हित में लड़ने वाले संघर्षशील नेता के रूप में रही। उन्होंने अपना पूरा जीवन श्रमिकों के हक में समर्पित कर दिया।अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।आज की परिस्थिति में के. के. कर्ण जैसा नेता का निधन हो जाने से हमारी व्यक्तिगत व मजदूर को काफी क्षति हुई है साथ ही उन्होने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके जीवन से जुड़ी यादों एवं उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई , छोटू राम, तुलसी साव, बिरंचि शर्मा, नवल किशोर महतो, जगदीश साव, मोहमद शरीफ, रघुनाथ प्रसाद, अजय सिंह ,सुदय सिंह, नंदू नोनिया , विपिन राय, बाल्मीकि यादव , जितेंद्र चौहान, मिट्ठू सिंह, रामाशीष यादव, मुरारी पांडे , मोहम्मद अरशद, राज लाल राय , शत्रुघन कुमार मोहम्मद वाहिद, फागू ताती, दुर्गा प्रसाद हजारी , शिवचरण दास राजा कर्मकार एवं अन्य उपस्थित थे।