वरिष्ठ पत्रकार एवं कोयला अंचल पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष कमल नारायण वर्मा का निधन

0 Comments

झरिया/ कोयलांचल पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष कमल नारायण वर्मा इलाज के दौरान आज निधन हो गया। शोक में डूबा कोयला अंचल के पत्रकार संघ ने शोक संवेदना किए। धनबाद जिला में महा मारी से लोग जूझ रहे हैं वही रात दिन सेवा देने वाले पत्रकारों का भी हाल बुरा है आए दिन पत्रकार जिंदगी से लड़ते-लड़ते अपनी जान की आहुति दे रहे हैं। आज लोद ना स्थित बाजार के समीप निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं कोयला अंचल पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष कमल नारायण वर्मा 55 वर्षीय
का निधन इलाज के दौरान दुर्गापुर में हो गया। वह 1 सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर कोयला अंचल संवाददाता संघ के अलावा झरिया कोला अंचल के विभिन्न राजनीतिक एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को बड़ा दुख हुआ उन्हें कोयलांचल सताता संघ के सचिव असलम अंसारी ने 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर अल्लाह से दुआ किए कि उन्हें स्वर्ग नसीब हो और उनके परिवारों को सहनशक्ति करने का ईश्वर शक्ति दे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद अंगरक्षक राम नारायण राय उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, संस्थापक अहमद फरीद अहमद, साधु सिन्हा, मनोज यादव महासचिव राहुल मिश्रा संतोष सिंह पत्रकार संघ के पुराने साथी पवन गुप्ता, जॉन मिर्जा, पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, अजीत सिंह, प्रेम शर्मा, एके झासंजय पांडेय गुलजार रिजवान अहमद, के अलावा सघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शोक संवेदना कर उनकी आत्मा के लिए ईश्वर अल्लाह से स्वर्ग में जाने की दुआ किए। इस मौके पर कोयला अंचल संघ के सचिव असलम अंसरी ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि पत्रकारों को सुरक्षा दे एवं उन्हें आर्थिक सहयोग दे उनके परिजनों को नियोजन देने की व्यवस्था करें क्योंकि पत्रकार रात दिन सेवा करने के लिए अपनी भूमिका निभाते रहते हैं। और अपनी जान की आहुति देख कर भी देश की सेवा में लगे रहते हैं सुबह उठते ही समाचार संकलन करने के लिए दर दर भटकते हैं लोगों को हर हमेशा दुख सुख में काम आने वाले पत्रकार देश की सेवा में लगे हुए हैं इस करुणा काल में भी वह अपना सेवा दे रहे हैं इसलिए सरकार को सोचना चाहिए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *