कतरास। आम आदमी पार्टी नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने पत्र लिखकर हेमंत सरकार से कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। दीपनारायण सिंह ने पत्र के माध्यम से हेमंत सरकार से कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश के साथ- साथ पूरे झारखंड को चपेट में ले लिया है। राज्य सरकार के प्रयास के बावजूद भी कोविड-19 के दुसरी लहर ने गांव – गांव को प्रभावित किया है। अब तक हजारों लोगों की जान चली गई है। जानकारों का पूर्वानुमान है कि आगामी अगस्त माह में आने वाली कोविड-19 की तीसरी लहर दूसरी लहर से अधिक प्रभावी होगा। राज्य की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था एवं संसाधनों को देखते हुए आगामी अगस्त माह में कोविड-19 के तीसरी लहर से हम कैसे निपटें, इस पर सर्वदलीय बैठक कर सर्वसम्मति से व्यापक योजना बनाने की आवश्यकता है। इसलिए सरकार को बिना देर किए कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलाकर कोविड-19 से झारखंड को कैसे बचाया जाए इस पर विस्तृत योजना बनाने की आवश्यकता है। साथ ही साथ श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी, झारखंड प्रदेश राज्य सरकार के साथ खड़ी रहेगी।