रांची | जुगाड़ फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सलम एरिया के बच्चों संग क्रिसमस की खुशियां बांटी गई। इस मौके पर बरियातू सलम एरिया पुलिस थाना के पीछे बच्चों के साथ फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रभु यीशु के जन्म पर्व पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया। क्रिसमस गीत गाये गये और पेंटिंग का आयोजन किया गया। क्रिसमस केक काटे गए और बच्चों को उपहार के रूप में चॉकलेट, टॉफी, गुब्बारे, कॉपी- पेन दिए गये। सांता टोपी पहन बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। फाउंडेशन की डायरेक्टर चंचला देवी शालिनी, स्वस्तिका, रंजन, अंकित, स्वप्निल, विशाल, सोनू रिया आदि मुख्य रूप से इस मौके पर उपस्थित थे। फाउंडेशन की ओर से हर साल दिवाली, नव वर्ष, बाल दिवस, शिक्षक दिवस, आदि पर सलम एरिया में इस तरह का आयोजन किया जाता है।