गया।परिवार अपार हर्ष के साथ सभी छात्रों एक अभिवावकों के साथ ये खुशी साझा कर रहा है की – बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग द्वारा आयोजित एवं बिहार काउंसिल ऑफ टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट गणित 2023 के परिणामों की घोषणा हो चुकी है जिसमे संस्थान के कक्षा 8 वी का छात्र श्रवण कुमार, पिता उमा यादव ने पूरे जिले में छठा स्थान प्राप्त करके कोचिंग संस्थान और अपने परिवार का नाम रौशन किया है।11 नवंबर को पूरे बिहार में आयोजित इस गणित ओलंपियाड में राज्य भर के कोचिंग संस्थान एवम् विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था । “तथाकथित नामी और बड़े” विद्यालयों के बच्चों को पटकनी देते हुए श्रवण कुमार ने ये सफलता पाया है जो सच में गौरव करने की बात है । जिससे ये भी साबित होता है की हमारे कोचिंग संस्थान में शिक्षा का जो स्तर है उसको पाने में अलीपुर – मानपुर के संस्थान को अभी समय है ।अपने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भेजने और उनको सम्मानित करने में कोचिंग संस्थान परिवार एवं हमारे निदेशन महोदय हमेशा तत्पर रहते है ।श्रवण को भी ढेर सारी बधाइयां, साथ ही श्रवण के परिवार के लोग और उनके संस्थान के निर्देशक मो दाऊद, मो इरफान, अभिजीत मौर्या, नीरज कुमार शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग के बिना शायद ये संभव नहीं था। आप सभी भी इसी तरह मेहनत करते रहे, संस्थान और आपके शिक्षक हमेशा आपके अच्छे के लिए कार्यरत एवं तत्पर है ।