छत्तीसगढ़/कोरबा/ पहाड़ी कोरवा व संरक्षित आदिवासियों की दशा इस वक्त काफी मुश्किल है। एक ओर लाकडाउन का दौर है तो कोरोनाकाल में रोजी-मजदूरी भी बंद है। ऐसे में पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति परिवार दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझ रहे हैं। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की परेशानी को अपनी चिंता मान मास्टर माइंड टीम समय-समय पर उनके बीच जाकर न केवल उनके हाल से रूबरू होते हैं, यथासंभव राहतों का उपहार भी प्रदान करते हैं। इसी क्रम में वन्य क्षेत्र के लोगो से हमेशा संपर्क कर उनके जरूरतों के सामान उन तक पहुँचाते है बालको मास्टर माइंड टीम के द्वारा कोरवा-बिरहोर परिवारों के घरों को अंधेरा से मुक्त करने इनके द्वारा उनके घरों ने सौर लाईट लगाकर उनके घरों को उज्याला किया जा रहा कोरोना काल मे ग्राम पंचायत गढ़ उपरोडा के ग्राम कदम झरिया, रापा मे गढ पंचायत मे करिब 40 परिवार मे राशन व अन्य खाद्य सामग्री, तेल-साबुन सब्जी के अलावा मास्क सैनिटाइजर इत्यादि भी प्रदान की जा रही !
जिसमे मास्टर माइंड टीम की साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व थाना प्रभारी लेमरु कृष्णा साहू ग्राम पंचायत गढ़ उपरोडा के उपसरपंच दिनेश देवांगन रितेश गुप्ता संतोष सारथी बादल श्रीवास व इनकी टीम उपस्थित थे!
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के द्वारा आश्रित गांव में रहने वाले पहाड़ी कोरवा और बिरहोर आदिवासियों से भेंट कर उन्होंने उनका हालचाल जाना। इस बीच कोरोनाकाल में हवा से फैलती संक्रमण की लहर से बचने वहां किसी के मुंह में मास्क नहीं दिखाई दे रहा था। इस पुलिसकर्मियों ने लोगों से मास्क नहीं लगाने का कारण भी पूछा। मास्क की उपलब्धता नहीं होने पर पहाड़ी कोरवा व बिरहोर गमछे से नाक-मुहं को बंद करने की जुगत बताई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने उन्हें मास्क भी वितरित किए।