छत्तीसगढ़/कोरबा/ रामभाटा के जंगलों में डंडा लेकर महिला सरपंच और ग्रामीणों ने जुआरियों को खदेड़ा सख्त लॉकडाउन के बीच रामभाटा के जंगलों में सज रही जुए की महफिल कल तुमान रामभाटा के जंगलों में मूकबधिर, लाचार प्रशासन के संरक्षण में चल रहे जंगल के बीच महिला सरपंच के नेतृत्व में इंकलाब आ गया पुलिस प्रशासन ने जब कार्यवाही को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई तो, ग्रामीणों ने तुमान रामभाटा की महिला सरपंच के नेतृत्व में मोर्चा संभाला. एक और महिला सरपंच ने पत्र लिखकर जंगलों में चल रहे इस काले कारोबार की शिकायत जिला कलेक्टर से की है, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथों में डंडे लेकर महिला सरपंच के नेतृत्व में तुमान रामभाटा के जंगल में चल रहे जुए के फड़ में धावा बोल दिया. ग्रामीणों और जुआ खेलवाने वाला काले कारोबार के सफेदपोश सरगना के बीच विवाद भी हुआ हाथों में डंडों से लैस आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ लहजे में कोरोना संक्रमण से गांव की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को लेकर तुमान और रामभाटा के जंगलों में जुए के इस काले कारोबार को नहीं चलने देने की बात कही!