कतरास। इस बढ़ते हुवे कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे एम्बुलेंस ड्राइवर एवं पत्रकार बंधुओं को लोयाबाद हनुमान मंदिर के समीप में उनकी सुरक्षा के लिए झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने PPE किट एवं सैनिटाइजर व माक्स किट देकर सम्मानित किया। रणविजय सिंह ने कहा कि कोविड 19 का भयावह रूप देखते हुए मैं आगे भी हर जरूरत मन्दो को हर संभव मदद करूँगा।एवं झारखंड प्रदेश के रहने वाले सभी लोग से अपील करते हुवे कहा की घर में रहे और सुरक्षित रहे।बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकले एवं अपने घर के आस पास जरूरतमंदों की मदद करें।
Categories: