कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर कपड़ा दुकान हुआ सील

0 Comments

1 कोरिया जिले के पटना थाना के  व्यवसायी स्वास्तिक फैशन के कपड़े की दुकान की लगातार मिल रही शिकायत के बाद नायाब तहसील पटना के द्वारा दुकान की गई सील

2 पटना क्षेत्र में लगातार हो रहा है कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन कई कई बड़े कपड़ा ,बर्तन व स्वर्ण व्यवसायी कर रहे है प्रोटोकाल का उलंघन कार्यवाही का इन्तेजार

3 नायाब तहसील पटना भीष्म पटेल की लगातार कार्यवाही के बाद भी हो रहा है उलंघन।

अभिषेक शावल

छत्तीसगढ़/कोरिया/ कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पटना बाजार पारा स्थित दुकान स्वस्तिक फैशन की लगातार शिकायत के बाद नायाब तहसीलदार पटना भीष्म पटेल के द्वारा दुकान की जांच की गई ,तहसीलदार  मौके पर तीन ग्राहकों के कपड़े खरीदते रंगे हांथो पकड़ा,स्वस्तिक फैशन को तत्काल शील कर संचालक से 5000 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया  गया।ग्राहकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया ।तहसीलदार पटना ने शक्त लहजे में चेतावनी दी है यदि कोई भी कोरोना प्रोटोकाल का उलंघन करेगा उस पर कार्यवाही होगी।

पटना बज़ारपारा, पंडोपारा रोड पर कुछ बड़े कपड़ा, बर्तन, व स्वर्ण आभूषण व्यवसायियो के  द्वारा लगातार कोरोना प्रोटोकाल का उलंघन किया जा रहा है व्यापारी इतने निडर है कि उन्हें किसी बात का भय नही है  देखना होगा उनके ऊपर प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करती है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *