धनबाद / धनबाद जिले के पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत बांदाबाद बस्ती में सोमवार की शाम शराब पीने को लेकर हुई बकझक में दो युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करनेवालों दोनों युवक को हिरासत में ले लिया है.
वही बांदाबाद के मृत युवक के शव को पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी, उस वक्त बांदाबाद के ग्रामीणों ने ओपी में आकर जम कर हंगामा किया. ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन बारी से बकझक एवं हाथापाई भी की. घटना की सूचना मिलते ही निरसा अंचल की सभी पुलिस पंचेत पहुंच गयी. ओपी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि बांदा बस्ती का एक युवक एवं खैरकीयरी के दो युवक पास में ही शराब पीने गये. इसी दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुई. जिसमें खैरकीयरी के दोनों युवक ने बांदा बस्ती के युवक को जान से मार दिया. पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में ले लिया है !