धनबाद/ महूदा के बागड़ा पंचायत के बागड़ा बस्ती के ऊपर टोला में जल की समस्याओं को देखते हुए आज बाघमारा विधानसभा के महुदा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह जनता मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव एवं बीजेपी युवा नेता संतोष कुमार महतो ने वहाँ के महिलाओ का काफी दिनों से मांग थी कि बुढ़ा तलाब की मिट्टी खुदाई करवाई जाय । जिस मांग को देखते हुए उस तालाब का मिट्टी की खुदाई सरकारी मद न होने के कारण अपने निजी मद से किया और वहाँ के महिलाओं और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किये।जिससे वहाँ के महिलाएं बहुत खुश है।
Categories: