भुली। कोरोना संक्रमण काल मे इलाज के साथ बचाव को पहला हथियार बताया जा रहा है। लोगों को शारीरिक दूरी, सेनिटाइजर, मास्क के साथ हैंड ग्लव्स को महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसके प्रयोग से कोरोना को हराया जा सकता है।
भुली ए ब्लॉक पावर हॉउस के पास रहने वाले सूर्यनन्दन प्रसाद ने पेटीएम मॉल से ऑनलाइन शॉपिंग कर हैंड ग्लव्स की खरीदारी की। 5 मार्च को सूर्यनन्दन प्रसाद ने पेटीएम से हैंड ग्लव्स की बुकिंग कराई और 11 मार्च को डिलीवरी किया गया। जिसके लिए 12 फीसदी जीएसटी के साथ 419 रुपया का भुगतान किया गया। सूर्यनन्दन प्रसाद ने जब पैकेट खोला तो सभी हैंड ग्लव्स प्रयोग किया हुआ था।
कोरोना संक्रमण काल मे ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर पेटीएम मॉल जैसे संस्थान उपभोक्ता को प्रयोग किया हुआ हैंड ग्लव्स देकर संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है।
भुक्तभोगी सूर्यनन्दन प्रसाद ने कहा कि पेटीएम मॉल से भेजा गया पैकेट खोलने के बाद प्रयोग किया हैंड ग्लव्स देख कर मैं डर गया। यह कोरोना काल मे गलत है इससे कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। मैं तो कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पेटीएम मॉल से खरीदारी की थी अब ठगा हुआ महसूस कर रहा हूँ।