धनबाद/ रेलवे के सेवानिवृत्त लोको फोरमैन वीरेंद्र प्रसाद (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) का कल शाम को लखनऊ उत्तर प्रदेश के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह समाचार सुनते ही धनबाद रेलवे लोको शेड के कर्मचारियों में शोक की लहर छा गए। स्वर्गीय प्रसाद पत्नी,दो पुत्र और दो पुत्रियां भरपूर परिवार छोड़ गए, धनबाद मे जन्मे और धनबाद में पूरा जिंदगी बिताने वाले स्वर्गीय प्रसाद बहुत ही मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे, साथ ही साथ एक नेक दिल व्यक्ति थे,वह 67 वर्ष के थे।
इसी आकस्मित मृत्यु के तहत आज एनके खवास,आरके लकड़ा,गोल्डन कुमार,तीनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर के उपस्थिति में धनबाद लोको शेड मे कर्मचारियों ने एक शोक सभा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जिसने पहले 2 मिनट का मौन धारण रख कर,दिवंगत को आत्मा का शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना का किया गया, और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार जनों को दुख सहने का शक्ति का प्रदान करने का भी पार्थना किया गया,फिर उनके तस्वीर में बारी-बारी से सभी ने माल्यार्पण और श्रद्धांजलि दिए. इस सभा में एनके खवास,आरके लकड़ा,गोल्डन कुमार के अलावे मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, परशुराम सिंह,सन्नी श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार, तपन विश्वास पीडी सिंह,वीरेंद्र शुक्ला,आरके मंडल,राजीव कुमार,कैलाश महतो,रवींद्र कुमार,मनोज कुमार तिवारी,रामू महतो, मिथिलेश दास, मुकेश महतो,जय नारायण मंडल,गोपाल साहू,विकास प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार लक्ष्मी रविदास,और विश्वजीत मुखर्जी के अलावे और अनेक रेल कर्मियों ने भाग लिया। इस श्रद्धांजलि सभा में, सभी ने फेस मास्क पहना हुआ था और 2 मीटर की दूरी का भी ख्याल रखा गया।