धनबाद की विधि व्यवस्था चौपट जनता में भय का माहौल : चंद्रशेखर सिंह

0 Comments

धनबाद। धनबाद जिला की गिरती हुई कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर चिंता प्रकट की है। नेताओं ने कहा की वर्तमान हेमंत सरकार जहां एक ओर कोरोना से लड़ने में पूरी तरह असफल है ,वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
आए दिन शहर में लूटपाट हत्या डकैती इत्यादि का समाचार सुनने को मिल रहा है।
कल जिस प्रकार से कुसुम बिहार कॉलोनी में अपराधियों ने दुस्साहस इस घटना को अंजाम दिया उससे लोगों में दहशत व्याप्त है जिला भाजपा यह मांग करती है कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए तथा इस प्रकार की जितनी भी घटनाएं घटी हैं सभी का शीघ्र उद्भेदन हो।
कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा। ऐसे में धनबाद जिला भाजपा महानगर धनबाद जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि अपराधियों पर नकेल कसने का काम शीघ्र करें ताकि आम जनमानस को इस प्रकार की घटना से छुटकारा मिल पाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *