बरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण का निधन

0 Comments

कतरास। बरिष्ठ पत्रकार भारत भुषण के निधन से पत्रकार जगत की एक अपुर्णिय क्षति हुई जो कभी भी पुरा नही किया जा सकता है। अपने जीवन में इन्होंने निर्भीक निडर होकर बिना डर भय के किसी का भी विरोध में अपनी कलम से लिखने का काम किया करते थे। इनके निधन से काफी मर्माहित हूँ शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक समिति की और से हिर्दय से विनम्र श्रद्धांजलि देते है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से शहीद शक्ति नाथ महतो जी की पुत्री अंजना देवी शिव प्रसाद महतो जवाहर रवानी घलटु त्रिगुणाइत सपन कुम्हार मन्टुकुम्हार कांशी तुरी प्रैमचन्द महतो प्रफुल्ल मंडल लोकनाथ महतो विमल महतो आनन्द महतो मुकुन्द रवानी गिरधारी रवानी गणेश चौहान सुरेन्द्र प्रसाद महतो दिनेश महतो आदि समारक समिति के सदस्यों ने शोक जताया तथा प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि इनकी परिवार के सभी सदस्य को हिम्मत दे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *