गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्यवाही।थाना प्रभारी रास बिहारी लाल
कतरास। ईद पर्व को लेकर मंगलवार को कतरास थाना प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने किया। बैठक में कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष व सचिव बैठक में मौजूद थे। कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए झारखण्ड सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है। अतः सभी लोग ईद पर अपने अपने घरों पर ही नमाज अदा करे। यदि किसी भी मस्जिद में भीड़ जमा हुई तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने सरकार का गाइड लाइन का पालन करने के लिए सर्व सम्मति से स्वीकार किया । बैठक में पंचगढ़ी मस्जिद के सदर मो शब्बीर आलम उर्फ पप्पू,मुन्ना सिद्दिकी,जाहिद हुसैन,पप्पू खान, तैयब अली, मो नसीम,मो मुमताज, मो बबलू, आदि के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।