झरिया कोयला अंचल में महामारी को देखते हुए ईद की नमाज अपने अपने घरों में अदा करने के लिए निर्णय लिया

0 Comments

असलम अंसारी

धनबाद /झरिया/ झरिया कोयला अंचल में महामारी को देखते हुए ईद की नमाज अपने अपने घरों में अदा करने के लिए निर्णय लिया। कोला अंचल मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सभी मस्जिद कमेटी की जानिब से कहा गया है कि सरकार की घोषणाओं के अनुसार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा लॉकडाउन का पालन करते हुए कहा गया है कि रमजान उल मुबारक का आखरी दिन चल रहा है और ईद उल फितर की नमाज मस्जिदों में नहीं होगा। आम जनता से अपील किया गया है कि इस महामारी एवं करो ना कॉल को देखते हुए अपने अपने घरों में ईद की नमाज दूरी बनाते हुए इबादत करें। करण की आए दिन लोगों का जीवन समाप्त हो रहा है इस मौके पर सभी मस्जिद के पेश इमाम ने ईश्वर अल्लाह से दुआ किया कि वतन में शांति एवं इस बला से निजात ईश्वर अल्लाह दे और सभी समुदाय के लोगों को अति उत्तम स्वास्थ्य के लिए दुआ की गई। जिसमें मुख्य रुप से jharia नूरी मस्जिद बड़ी मस्जिद samsher नगर शाह नगर हुसैन नगर bhaga मस्जिद न्यू कॉलोनी बनिया हीर जामाडोबा रमजानपुर बरारी जामा मस्जिद डीग वाह डी मिल्लत नगर मांझी बस्ती पाथर्डी ईदगाह मोहल्ला भंवरा चास नाला इन सभी मस्जिदों के माध्यम से कहा गया है कि अपने अपने घरों में इबादत करें और ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ें और सभी भाइयों के लिए दुआ करें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *