कतरास। ईस्ट बसुरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत माही स्वीट के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो जेएच 10 सीडी 5313 ने एक बाइक जेएच 10 बीजी 7108 को अपने चपेट में ले लिया। जिसमे बाइक सवार मोहलिडीह निवासी हराधन चटर्जी घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लीनिक इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं दुर्घटना में बाइक स्कॉर्पियो में फंस गई। उसी हालत में स्कॉर्पियो चालक बाइक को घसीटते हुए करीब दो किलोमीटर तक बड़की बोआ 7 नंबर तक ले गया। बड़की बोआ में बाइक स्कॉर्पियो से अलग हो गया। बाइक पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद स्कॉर्पियो का चालक स्कॉर्पियो गाड़ी को इंदिरा चौक होते हुए खेरकाबाद की ओर ले कर भागने लगा। इंदिरा चौक पार करने के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे कुछ लोगों ने चालक को पकड़ा और जम कर पिटाई कर दी। लोगों के सूचना पर पहुंची ईस्ट बसुरिया पुलिक जवान के सामने भी लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। लोगों के पकड़ से पुलिस ने चालक को बचा का ईस्ट बसुरिया ओ पी ले गई।
ईस्ट बसुरिया पुलिस ने बाइक और स्कॉर्पियो को जप्त कर ओ पी ले गई।