बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
वैश्य समाज का आगामी 17 दिसंबर को सम्मेलन को लेकर मंगलवार की संध्या समाजसेवी मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ लाल जी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
वैश्य समाज के शुभचिंतक जितेंद्र गुप्ता, समाजसेवी मुकेश कुमार गुप्ता और रामजी गुप्ता ने कहा कि समाज में वैश्य समाज को उनकी योग्यता और महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए जाना जाता है और वैश्य समाज को संगठित करना बैठक का उद्देश्य है। शहर के टाउन हॉल में 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य समाज के सम्मेलन के लिए जिले भर से वैश्य समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाना है।
वैश्य समाज के शुभचिंतक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज अपनी राजनीतिक भागीदारी को लेकर सचेत है, सम्मेलन में भारी संख्या में युवाओं और महिलाओं की हिस्सेदारी कराने का लक्ष्य तय किया गया है। यह बैठक संकल्प सम्मेलन का शंखनाद है। इस बार की वैश्य संकल्प सम्मेलन वैश्य एकता का नया इतिहास रचेगी। रैली में हजारों की संख्या में वैश्य समाज के लोग जुटेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया। इस अवसर पिंटू शर्मा, चिंटू शर्मा, राहुल गुप्ता ,ज्ञानदीप कुमार, अमित गुप्ता, अधिवक्ता सतीश स्नेही, बालचंद गुप्ता, संतोष कुमार, अप्पू लहरी, मनीष कुमार,रामजी, अरुण गुप्ता और वैश्य समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे